जैसे ही इस महिला ने लिफ्ट (Lift) में पैर रखा लिफ्ट स्टार्ट हो गई, पांचवें माले तक महिला के दोनों पैर लिफ्ट में फंसे रहे और उसके एक पैर की हड्डी टूट गई. ये दर्दनाक घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले से सामने आई है. 60 वर्षीय सावित्री देवी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हुई हैं और रायपुर (Raipur) के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सावित्री देवी अपने परिवार के साथ लिफ्ट में चढ़ रही थीं. परिवार के बाकी लोग तो लिफ्ट में चढ़ गए लेकिन जैसे ही सावित्री देवी चढ़ने लगीं, लिफ्ट स्टार्ट हो गई और उनके दोनों पैर लिफ्ट और दीवार में दबे रहे. इस दौरान लिफ्ट में खून बिखर गया. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. सौरभ ने अपनी मां के पैर निकालने की कड़ी कोशिश तो की लेकिन वो नहीं निकाल सके.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
पीड़िता के बेटे सौरभ ने आरोप लगाया है कि चौहान टाउन मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं किया था जिस वजह से ये हादसा हुआ. इस संबंध में सौरभ ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में चौहान बिल्डकॉन मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी की टीम सुरक्षा मापदंडो के आधार पर जांच में जुटी है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.