DCW Notice to Delhi Police: दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 15 साल की मुस्लिम लड़की के जबरन विवाह (Child Marriage) और घरेलू हिंसा मामले में सख्त कार्रवाई (Action) के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस (Notice) जारी किया है. पीड़ित लड़की ने आयोग से पति समेत ससुराल पक्ष की शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया कि इस साल फरवरी में शादी के बाद अक्सर उसके साथ मारपीट होती थी.
ये भी पढ़ें: Tawang issue: चीन के मुद्दे पर संसद में हंगामा, राज्यसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट
पति ने उस पर गर्म तवा, बिजली के तार और स्क्रू ड्राइवर से हमला किया. उसका अबॉर्शन कराने की भी कोशिश की गई. फिलहाल वो अपने माता-पिता के यहां दिल्ली में रह रही है. अब दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में की गई FIR की कॉपी के साथ 22 दिसंबर तक गिरफ्तारियों की जानकारी मांगी है.