हाड़ों से आ रही बफीर्ली हवाओं ने दिल्ली (delhi) में एक बार फिर से ठिठुरन भरी सर्दी लौटा दी है. इसकी वजह से दिन के तापमान (Temperature)में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (weather department)की मानें तो अभी दो तीन दिन और तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान वापस 5 डिग्री के नीचे चला गया.
ये भी देखे:Hypersonic हथियार दुश्मनों का करेगा 'विनाश', DRDO ने किया परीक्षण
जबकि दिल्ली की मानक वैधशाला सफदरजंग (safdarjung)में भी न्यूनतम तापमान सामान्य ने तीन डिग्री कम रहा. तीन-चार दिन पहले तक दिल्ली के तापमान में खासा इजाफा हुआ था. लेकिन हिमालयी क्षेत्रों में हुए हिमपात और वहां से आने वाली हवाओं की वजह से दिल्ली के लोगों को दोबारा सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है शनिवार को भी ठंड का आलम रहेगा.
ये भी पढे:पंजाब को मिले 400 नए मोहल्ला क्लीनिक, केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान ने किया उद्घाटन