Christmas: क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों पर सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट की इतनी भीड़भाड़ है कि लोगों को घंटों जाम में गुजारना पड़ रहा है.
शनिवार को मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. बर्फ देखने की चाहत में अधिकांश पर्यटक मनाली से सिस्सू और कोकसर की तरफ चले गए जहां वापसी में शाम को लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. अटल टनल तक जानेवाले नेशनल हाईवे पर कसोल और सोलांग से अटल टनल तक गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल देश के बाकी पर्यटन स्थलों का भी है. पर्यटकों से गुलजार इन जगहों पर फिलहाल नए साल के जश्न की पूरी तैयारी है.