प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के जन्म दिन की खुशी के मौके पर मनाए जाने वाले क्रिसमस (Christmas)के त्योहार की केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित देशभर में धूम रही. इस दौरान शनिवार को आधी रात के समय देश के अलग-अलग गिरिजाघरों (churches)में ईसाई समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और सामूहिक प्रार्थना में शिरकत की. देश भर के तमाम गिरिजाघरों में प्रेयर(prayer) के दौरान काफी तादाद में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े; राहुल के आरोपों पर अब BJP ने किया पलटवार, पूछा- मोहब्बत का कौन सा पैगाम दे रहे है ?
लोगों ने मनाया ईसा मसीह का जन्मदिन
क्रिसमस (Christmas) पर इकट्ठे हुए लोगों ने ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया. इस दौरान केक काटकर (cake cutting)खुशियां मनाई गईं. क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे. क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों में कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं. इस दौरान चर्च कई तरह की लाइट्स से सजाया गया था.
ये भी देखे: तुनिशा की हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही है जांच, मां ने दोस्त पर लगाएं आरोप