Kashmir news: हिन्दी सिनेमा की शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में एक कश्मीर घाटी में अब फिर फिल्मों की चर्चा होगी. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आज मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया. करीब 3 दशक के बाद कश्मीर के सिनेमाप्रेमी बड़े परदे पर फिल्में देखने का लुत्फ उठा सकेंगे.
DELHI NEWS: 20 रुपये में ट्विटर पर बेची गई चाइल्ड पोर्न, स्वाति मालीवाल का दावा
दो दिन पहले ही पुलवामा और शोपियां में भी मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया गया था. अब श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन है जिसमें कुल 520 लोगों की बैठने की क्षमता है. इमारत को मल्टीप्लेक्स का टच साफतौर पर देखा जा सकता है. थिएटर मालिक ने कश्मीरी पारंपरिक खतमबंद छत और पेपर मैशी डिजाइनों को खासतौर पर शामिल किया है.
एक वक्त था जब कश्मीर घाटी में 15 सिनेमा हॉल हुआ करते थे. आतंकवाद और दहशत की वजह से ये दशकों पहले बंद कर दिए गये. मल्टीप्लेक्स के मालिकों का मानना है कि बंद किए गये सभी सिनेमाघररों को फिर से चालू किया जाना चाहिए. 32 साल बाद सिनेमा की कश्मीर में वापसी हो रही है ये ऐतिहासिक है. इससे घाटी में मनोरंजन का एक नया अध्याय शुरू होगा इससे घाटी के माहौल को खुशनुमा बनाने में मदद मिलेगी.