दिल्ली (Delhi) के शाहदरा मेट्रो स्टेशन में मोबाइल (Mobile) के चक्कर में एक व्यक्ति की जान जाते-जाते बची. यहां एक शख्स प्लेटफॉर्म पर अपने मोबाइल को देखने में इतना खोया हुआ था कि उसे पता ही नहीं चला कि वो कब मेट्रो ट्रैक में जा गिरा.
शख्स के मेट्रो ट्रैक पर गिरते ही सामने वाले प्लेटफॉर्म पर मौजूद CISF के जवानों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद वो जवान उस शख्स की मदद के लिए दौड़ पडे़. CISF के कॉन्स्टबेल रोहतास ने कूदकर गिरे हुए शख्स को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.