बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Bihar school education board) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी (12th class result announced) कर दिया है और इस बार के परिणामों में कुल 10 लाख 91 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में लड़कियों ने ही टॉप (Girls TOP) किया है. स्ट्रीमवाइज देखें तो साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन (Ayushi nandan) ने 500 में से 474 मार्क्स लेकर टॉप किया, कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा (Soumya sharma) और रजनीश कुमार पाठक (Rajnish Kumar Pathak) टॉपर रहे, दोनों ने ही 475 नंबर स्कोर किए.
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें नतीजे...
आर्ट्स स्ट्रीम में मोहेद्दसा 475 मार्क्स के साथ टॉप करने में सफल रहीं. राज्य के शिक्षामंत्री ने हर स्ट्रीम में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स् को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर देने का ऐलान किया है. सेकेंड रैंक वाले स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये और एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर देने की घोषणा की है.