Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा (Cloudburst in Doda) जिले में शनिवार सुबह करीब 4 बजे ठठरी टाउन के गुंटी वन में बादल फट गया. बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंस गए (Several vehicles rammed into the mud) हैं. पहाड़ी से पानी के साथ गिर रहे मिट्टी और पत्थर के कारण सड़क पर काफी मलबा जमा हो गया. साथ ही हाईवे पर यातायात भी बाधित (traffic disrupted on the highway) हो गया है, जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में जनहानि की अभी तक कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास ही क्यों फटा बादल? वैज्ञानिकों ने बताई वजह
उधर अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास हुए हादसे के बाद घटना स्थल पर ITBP और NDRF की टीमें लगी हुई हैं. पूरी रात बवाव कार्य चला है. सुबह शनिवार को अभियान को और तेज किया गया है. बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की भी बदद ली जा रही है. अब 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.