राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली में बुधवार के लिए मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ राजधानी के आसपास बनी हुई है. 20 जुलाई को यह दिल्ली के करीब होगी. इसी वजह से बारिश आने की संभावना है. तेज बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी गर्त उत्तर की दिशा में बढ़ रही है. इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक, गोवा और केरल के क्षेत्रों में भी अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है.
NEET 2022 controversy : इनरवेयर में हुक है, छात्राओं से पूछनेवाली 5 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार