बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death Update) के मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार (Curly club owner arrested) कर लिया है. कर्ली क्लब के मालिक की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा गोवा पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है.
Sonali Phogat Death Mystery: मौत से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया, लड़खड़ाते हुए दिखीं सोनाली
अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे. गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया था. इस केस में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. जिसमें सोनाली का PA सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर (Drug peddler) शामिल है.