दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की.
सीएम अरविंद केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास भी पहुंचे थे.
बता दें कि संजय सिंह को ED ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. वहीं राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी और वो शनिवार को अपनी पत्नी से मिले थे.
आप नेताओं की गिरफ्तारी का विपक्षी गठबंधन INDIA के तमाम नेता विरोध कर रहे हैं और केंद्र पर निशाना साधते हुए इस गिरफ्तारी को बदले की राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.
Delhi: राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर महिला ने की आत्महत्या, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान