CM Bhupesh Baghel on Reservation: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है..उन्होने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिये जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य में इनकी आबादी 43 फीसदी है ऐसे में 27 फीसदी ही आरक्षण क्यों दिया जा रहा है?
वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग यानी ईडब्लूएस को 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने पर भी उन्होने सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य में उन्होने हेड काउंट कराया है जिसके आधार पर बोल सकते हैं कि राज्य में इडब्लूएस कटैगरी सिर्फ 3.50 फीसदी है ऐसे में उन्हें 10 फीसदी आरक्षण क्यों दिया जा रहा है? सीएम बघेल ने बीजेपी से पूछा कि क्या वो नहीं मानती कि राज्य में 43 फीसदी ओबीसी हैं?
सीएम बघेल ने कहा कि "भाजपा आरक्षण के विरोध में हैं...कोर्ट का एक आदेश था कि किस आधार पर पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दे रहे हो....हमने केवल पिछड़े वर्ग और EWS का हेडकाउंट कराया गया था जिसमें पाया गया कि OBC 43.5% हैं...क्या भाजपा नहीं मानती कि छत्तीसगढ़ में OBC 43% से अधिक है. अगर नहीं मानते तो ये साफ करें"