उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने बुधवार रात जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और वहां रात्रि प्रवास भी किया. मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ (Joshimath) के पीड़ितों को फौरी एक्शन प्लान के तहत 1.5 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. बकौल धामी, क्षति के आंकलन के बाद राज्य सरकार बाजार दर पर प्रभावितों को मुआवजा (compensation) देगी.
इसी कड़ी में तीन हजार प्रभावित परिवारों को कुल 45 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. सीएम धामी ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु अपने एक माह का वेतन देने की बात कही है. जिला प्रशासन की मानें तो जोशीमठ की 723 इमारतों/मकानों में दरारें हैं और अबतक 131 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है.