राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बुधवार से 15 सूत्रीय एक्शन प्लान को लागू किया है जिसके मुताबिक दिल्ली में अब सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 बसें ही एंट्री कर सकेंगी.
इस नए फरमान के बाद दिल्ली में BS-3 और BS-4 वाली बसें नहीं दौडेंगी. दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधित वाहनों पर एक्शन लेने और जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई करने की भी बात कही है.
ये रूल प्राइवेस बसों पर भी लागू होगा. इसी कड़ी में जांच के लिए अलग-अलग बॉर्डर प्वाइंट पर 18 टीमें तैनात की गई हैं.
दिल्ली सरकार ने 15 सूत्रीय एक्शन प्लान का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं! डरा रही एक्सपर्ट्स की ये आशंका