Delhi Girl Rape Case: दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को लेकर सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा एक्शन लिया है, दोस्त की बेटी के साथ रेप करने के आरोपी MWCD के डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ एक 14 साल की नाबालिग से उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी के खिलाफ दिल्ली के बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.
बताया गया कि साल 2020 में पीड़ित लड़की के पिता की मौत के बाद नाबालिग किशोरी अपने पिता के दोस्त के घर रह रही थी जहां उसके साथ उत्पीड़न किया गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी अधिकारी ने किशोरी से कई बार रेप किया और उसे प्रेग्नेंट भी किया. जब लड़की अपनी मां से मिली तो उसने इस घटना का जिक्र किया जिसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और FIR दर्ज कराई.
दुष्कर्म के बाद से ही पीड़िता डिप्रेशन में हैं. वहीं पुलिस ने इस मालमे में सख्त एक्शन की बात कही गई है. पीड़िता की मां ने भी पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को न्याय मिले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. पीड़िता की मां ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की.
यहां भी क्लिक करें: Delhi: पिता के दोस्त ने किया नाबालिग से दुष्कर्म! महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के खिलाफ FIR
वहीं, घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर कहा कि- दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में Deputy Director के पद पर बैठे सरकारी अफ़सर पे बच्ची से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है.
पुलिस ने अभी तक उसको अरेस्ट नहीं किया है. दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था वही भक्षक बन जाये तो लड़कियाँ कहाँ जाए! जल्द गिरफ़्तारी होनी चाहिए.