महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (CM Uddhaw) ने मोदी सरकार (Modi Government) को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में दम है तो दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को मरवाकर दिखाए. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने ये बातें महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए कही. इस दौरान उन्होंने एनसीपी नेता नवाब मलिक का बचाव भी किया.
उन्होंने कहा कि अगर दाउद इब्राहिम से नवाब मलिक के रिश्ते हैं तो सालों तक केंद्रीय एजेंसिया क्या कर रही थी. महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने ये बातें कही.