उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Aditynath ) ने बुधवार को राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह का शिलापूजन किया. उन्होंने कहा कि यह मंदिर ‘‘राष्ट्र मंदिर’’ और लोगों की आस्था का प्रतीक होगा. मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी. योगी इससे पहले हनुमानगढ़ी भी पहुंचे और वहां दर्शन पूजन किया.
Live अपडेट: देश-दुनिया की बड़ी खबरें
योगी ने कहा, ‘‘भक्तों की 500 साल की तपस्या खत्म होने जा रही है और अब यहां मंदिर होगा.’’ इससे पहले, मौर्य ने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राम जन्मभूमि मंदिर ( Ram Janmbhoomi Mandir ) का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूरा हो गया है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा.’’
मौर्य ने कहा, ‘‘आज राम भक्तों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहा हूं.’’
इससे पहले, पवित्र गर्भगृह के शिलान्यास को लेकर अयोध्या के दूसरे मठों और मंदिरों में खास तैयारी की गई. अयोध्या नगर के प्रवेश द्वार से लेकर नगर के भीतर मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया.
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस मौके को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा, ‘‘जब से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से भक्त भव्य मंदिर के दर्शन की उम्मीद लगाए हैं. अब वे कुछ ही दिनों में मंदिर के भव्य निर्माण को देख सकेंगे.’’
ये भी देखें- Ramlala Garbh Grih: 6 फीट की दीवार, 161 फीट ऊंचा शिखर... ऐसा होगा रामलला का गर्भगृह