उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है. यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 (Police Control Room 112) के सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) पर भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई. धमकी देने वाले ने कहा कि तीन दिन में सीएम को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: UP News: यूपी के बांदा में जहरीले कीड़े के काटने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
यूपी डायल 112 हेडक्वार्टर (UP Dial 112 Headquarters) में ऑपरेशन कमांडर (Operation Commander ) के पद तैनात सुभाष कुमार ने जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक 2 अगस्त को व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज आया कि सीएम योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ा देंगे. कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली (Sushant Golf City Police Stattion) में एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी गई है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर IPC की धारा 506 507,505(1)(b) और आईटी एक्ट 66 (IT Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Asia cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के चलते Bumrah बाहर, Kohli और Kl Rahul की टीम में वापसी
पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी (Intelligence Agency) पूरे मामले की जांच में जुट गई है. डिजिटल साक्ष्य (Digital Evidence) जुटाए जा रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनी हैं. पुलिस फिलहाल आरोपी की लोकेशन (Loacation) ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार साइबर सेल (
Cyber Cell) की मदद भी ली जा रही है.