Sanjeev Jeeva Murder: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर के भीतर गोली मारकर बुधवार को हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के दौरान कोर्ट परिसर में ही फायरिंग में एक बच्ची को गोली लगी थी. जिससे गुरुवार को सीएम योगी ने खुद मुलाकात की. अस्पताल जाकर सीएम (Yogi Adityanath) ने बच्ची के स्वास्थ्य का हाल जाना और बच्ची को चॉकलेट्स दिए.
वहीं, अस्पताल से बच्ची की एक्स-रे रिपोर्ट (X-ray Report) सामने आ गई है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि गोली बच्ची के सीने में लगी है. बता दें कि बच्ची के साथ ही उसकी मां भी घायल हुई थी. दोनों का इलाज लखनऊ (Lucknow) के केजीएमयू (KGMU)अस्पताल में चल रहा है.
यहां भी क्लिक करें: UP News: संजीव जीवा हत्याकांड में एक से ज्यादा शूटर थे शामिल, प्लान B भी रखा था तैयार: रिपोर्ट
गौरतलब है कि बुधवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए कुख्यात शूटर संजीव जीवा को कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक बच्ची समेत चार अन्य लोग भी घायल हुए थे. संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी का शूटर माना जाता था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नामी बदमाश था. अपहरण, हत्या और फिरौती के कई मामलों में नामजद था.