CNG- PNG price: मंहगाई से परेशान आम जनता को त्यौहारों के सीजन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिवाली से पहले आम लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है, दिल्ली एनसीआर को गैस सप्लाई करने वाली कंपनी IGL इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए हैं तो वहीं PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी की है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में नई कीमत 8 अक्टूबर यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. चलिए जानते हैं कि दिल्ली और एनसीआर में सीएमजी और पीएनजी की कीमत कितनी हो गयी है.
Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक पानी-पानी, कई जगहों पर सड़कें बनीं सैलाब
दिल्ली 78.61 रुपए प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा 81.17 रुपए प्रति किलो
गाजियाबाद 81.17 रुपए प्रति किलो
मुजफ्फरनगर,मेरठ 85.84 रुपए प्रति किलो
गुरुग्राम 86.94 रुपए प्रति किलो
रेवाड़ी 89.07 रुपए प्रति किलो
करनाल, कैथल 87.27 रुपए प्रति किलो
कानपुर,हमीरपुर 89.81 रुपए प्रति किलो
अजमेर, पाली 88.88 रुपए प्रति किलो
दिल्ली 53.59 प्रति SCM
नोएडा, ग्रेटर नोएडा 53.46 प्रति SCM
गाजियाबाद 53.46 प्रति SCM
करनाल, रेवाड़ी 52.40 प्रति SCM
गुरुग्राम 51.79 प्रति SCM
मुजफ्फरनगर,मेरठ 56.97 प्रति SCM
अजमेर, पाली 59.23 प्रति SCM
कानपुर,हमीरपुर 56.10 प्रति SCM
हो गयी है.