यूपी (Uttar Pradesh) में सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग (Voting) समाप्त होते ही महंगाई ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई शहरों में CNG की कीमतें 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं. नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी.
मंगलवार से दिल्ली (Delhi) में सीएनजी के दाम मौजूदा 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएंगे. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपये बढ़ा दी गई हैं. 8 मार्च से यहां सीएनजी 59.58 रुपये प्रति किलो मिलेगी. गुरुग्राम में सीएनजी 65.88 रुपये प्रति किलो मिलेगी.