Coal Levy Case : छत्तीसगढ़ में हुए कथित कोयला घोटाले (Coal Levy Case ) को लेकर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने IAS रानू साह, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव प्रसाद राय, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के अलावा कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत कई दूसरे आरोपियों की संपत्ति जब्त की है.
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : आफताब पर चलेगा हत्या का केस, साकेत कोर्ट ने आरोप किए तय
अपनी कार्रवाई के दौरान ED ने 90 अचल संपत्तियों, लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और करीब 51.40 करोड़ रुपये नगद की बरामदगी की है. पूरी कार्रवाई में ED ने करीब 221.5 करोड़ रुपये की संपत्ति पर एक्शन लिया है.
ED का कहना है कि कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ दूसरे लोगों के अवैध लेनदेन के सबूत मिले हैं. ED के मुताबिक इस घपले में नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों का एक गठजोड़ काम कर रहा था. आरोप है कि प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी.