पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे (cold and fog) का दौर शुरू हो गया है. चाहे राम की नगरी अयोध्या हो या शिव की काशी. उत्तर प्रदेश के कई शहरों से आई तस्वीरें ठंड और कोहरे का आलम बयां कर रही हैं. रविवार की सुबह अयोध्या में घने कोहरे के बीच सड़कों पर सन्नाटा और लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. वहीं प्रयागराज में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ही घना कोहरा छाया रहा, और अगले 4-5 दिन तक यहां ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है.
उधर कानुपर का भी कुछ ऐसा ही हाल दिखा, जहां लोग आग की ताप से ठंड और ठिठुरन से बचने की कोशिश करते दिखे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी ठंड में सोना तक भी मुश्किल हो गया है.
वहीं काशीनगरी में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं (Devotees) का जमावड़ा देखने को मिला. नए साल की शुरुआत के साथ दूसरे शहरों से आए कई श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और काशी कॉरिडोर का दर्शन कर किया.