Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में लोगों को अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड (Cold) का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता खत्म हो रही है. जिसकी वजह से 26 जनवरी के बाद तेज शीतलहर चलने का अनुमान है.
India Meteorological Department(IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि फिलहाल बारिश की आशंका तो नहीं है लेकिन सर्द हवाओं (Cold Wave) का दौर जारी रहेगा.
ये भी देखें । ओमिक्रॉन, कोरोना का आखिरी वेरिएंट सोचना भी गलत, WHO ने दी गंभीर चेतावनी
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में जारी बारिश के चलते दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में अगले पांच दिनों तक तापमान तीन से पांच डिग्री लुढ़क सकता है.
इस दौरान पूर्वी भारत के हिस्सों में सुबह और रात के समय हल्की से मध्यम धुंध रह सकती है. वहीं लो विजिबिलिटी के चलते ट्रेन सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है और कई ट्रेनें तय समय से काफी देरी से चल रही हैं. वहीं तमिलनाडु और केरल के भी कुछ हिस्सो में 28 से 30 जनवरी के बीच बारिश का अनुमात जताया गया है.