दिल्ली (delhi) समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड (Cold Wave) बढ़ गई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) आज 5 डिग्री और अधिकतम तापमान (maximum temperature) 24 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं हवा की क्वालिटी (air quality) में भी सुधार हुआ है. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तीन दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
Delhi News: पैसो के लिए भतीजे ने गर्लफ्रेंड संग कर दी चाची की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया
इसके अलावा मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. गुजरात में अगले 2 दिनों तक तापमान ज्यों का त्यों बना रहेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं अंडमान के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.