पूरे उत्तर भारत (North India) में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के सितम के बाद पिछले दिनों ठंड से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ा अलर्ट (Alert)जारी किया है. कुछ इलाकों में कल से ही ठंड का कहर बढ़ने वाला है तो कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में ये सितम देखने को मिलेगा. .उत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान भी गिरने लगा है.
ये भी पढ़े:जोशीमठ में आ रही दरारों का औली पर असर, खाली पड़ी हैं पर्यटकों से गुलजार रहने वाली वादियां
दिल्ली में फिर बढ़ा पारा
दिल्ली (delhi) में दिन के तापमान में बीते दिन के मुकाबले 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में तेजी से गिरावट आएगी. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 जनवरी को दिल्ली के आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान (Temperature)3 डिग्री के आसपास हो सकता है. . इसके अलावा राजधानी में घना कोहरा एक बार फिर सताएगा और शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
ये भी देखे: फिर कंपाने लगी उत्तर भारत में सर्दी, दिल्ली-NCR में Cold Attack