महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिन्नर-शिरडी हाईवे पर बस और ट्रक (Collision between bus and truck) की जोरदार भिड़ंत में 10 साईं भक्तों की मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य बस सवार यात्रियों के भी गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है. रिपोर्ट्स की मानें तो बस में करीब 50 लोग सवार थे.
पुलिस के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट बस शुक्रवार तड़के भक्तों (Sai Devotees) को उल्हासनगर से साईं दर्शन के लिए लेकर जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.