Communal Tension In Jharkhand: झारखंड के खूंटी में मंगलवारी जुलूस पर शुरू हुआ विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगवारी जुलुस में पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इस बीच हिंसा पर काबू पाने के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल (Reserved Police Force) की तैनाती की गई है. पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि बुधवार की सुबह भट्टी रोड और शिवाजी चौक (Shivaji Chowk) के पास फिर से पथराव की घटना घटी. इस दौरान करीब एक घंटा तक शिवाजी चौक पर तनाव का माहौल रहा.
ये भी पढें: श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के पास धमाका, एक की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी
दोनों ओर से रुक-रूक कर पथराव होता रहा. इसके बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हिंसा को रोकने के लिए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन लाउडस्पीकर से सभी को अपने-अपने घर लौट जाने और भीड़ ना लगाने की अपील की है.