केरल में वामपंथी ट्रेड यूनियन नेता पीके अनिल कुमार को 50 लाख रुपये की लग्जरी मिनी कूपर कार खरीदना महंगा पड़ गया. उनकी पार्टी CPI(M) ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता ही दिखा डाला.. अनिल कुमार केरल पेट्रोलियम एंड गैस वर्कर्स यूनियन के महासचिव थे. वह CPI(M) की ट्रेड विंग सीटू से जुडे हुए थे.
ये भी पढ़े:'मस्जिद में बैठ कर लिखी गई थी रामचरितमानस' आरजेडी विधायक के गजब बोल
CPI(M) की एर्नाकुलम जिला समिति और जिला सचिवालय की बैठकों में कई दौर के मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है.पार्टी के राज्य सचिव, एमवी गोविंदन ने कहा है कि अगर वह पार्टी में रहे तो पार्टी के सिद्धांत प्रभावित होंगे, यह पार्टी के संविधान के खिलाफ है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मिनी कूपर कार खरीदना गलत है, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.