गुजरात में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसी दौरान अमरेली(Amreli) में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. दरअसल, वे साइकिल पर गैस सिलेंडर (gas cylinder) लेकर वोट डालने के लिए घर से बूथ तक पहुंचे और फिर मतदान किया. गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए उन्होंने ये अलग तरीका अपनाया.
ये भी पढ़े:पहले चरण के लिए 89 सीटों पर आज मतदान, मैदान में कुल 788 उम्मीदवार
मुझे भरोसा है सत्ता परिवर्तन होगा-धनानी
वोटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी (Paresh Dhanani) ने कहा कि बीते 27 साल में भारतीय जनता पार्टी ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है. सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा और सत्ता परिवर्तन होगा, कांग्रेस(congres) आएगी.
ये भी देखे:गुजरात के गृहमंत्री की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, ADR की रिपोर्ट में कई खुलासे