मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक ( Congress MLA from Jhabua ) का वीडियो सामने आया है. झाबुआ जिले के थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ( Congress MLA veer Singh Bhuriya ) वीडियो में सुपरवाइजर को जूते से पीटते दिखाई दे रहे हैं.
Live अपडेट्स: देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
वीडियो करीब 6 दिन पहले का है. बताया जा रहा है कि विधायक नल जल योजना में बन रही टंकी के काम का मुआयना करने गए थे. इसी दौरान वह टंकी बनाने में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की क्वॉलिटी देखकर भड़क उठे और आगबबूला हो गए. इसके बाद उन्होंने सबके सामने सुपरवाइजर को पीटना शुरू कर दिया.
मामला गांव कचलदरा का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले पर पीड़ित सुपरवाइजर ने ही चुप्पी साध ली है. वहीं, झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी प्रमुख भी कुछ कहने से बचते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, विधायक को बुधवार को जिला मुख्यालय में पंचायत चुनाव के लिए आयोजित कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होना था, लेकिन वह बैठक से गायब रहे. जबकि इसी बैठक में पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया शामिल हुए थे.