इटावा (Etawah) में एक सिपाही (Constable) के दो साल के बेटे की पानी भरे गड्ढे (water pit) में गिरकर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही सोनू का बेटा हर्षित (Harshit) खेलते समय घर के बगल में पानी के गड्ढे में गिर गया. हर्षित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
सिपाही बेटे के शव को लेकर SSP ऑफिस पहुंचा और आरोप लगाया कि वो अपनी बीमार पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी (Not Getting Leave) मांग रहा था लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई. SSP ऑफिस पहुंचकर SP सिटी, CO सिटी ने सिपाही सोनू को समझा कर घर भेजा. बताया गया कि मथुरा के मूल निवासी सिपाही सोनू चौधरी की तैनाती पुलिस लाइन में थी और उनकी पत्नी करीब 15 दिनों से बीमार थीं.