Ghaziabad: दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) जाने का ऐलान करने वाले डासना देवी मंदिर के विवादास्पद पुरोहित यति नरसिंहानंद (Hatemonger Yati Narsinghanand) को रवाना होने से पहले ही शुक्रवार को उनके घर गाजियाबाद में नजरबंद (house arrest) कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि नरसिंहानंद को नजरबंद करने का कदम जिले में कानून-व्यवस्था (Law and order) को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.
विवादित नरसिंहानंद ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सरकार इस वक्त क्या कर रही है, यह उनकी कल्पना से परे है. मुसलमान (Muslim) सड़कों पर बिना किसी डर खौफ के खुलेआम घूम रहे हैं. देश में हिंसा (violence) दिन-ब-दिन फैलती जा रही है और मुस्लिम धर्मगुरु हिंदुओं का सिर कलम करने के फतवे जारी कर रहे हैं. नरसिंहानंद ने वीडियो में आरोप लगाया कि वर्तमान शासक हिंदुओं को सुरक्षा नहीं दे रहे हैं और उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Dharm sansad: विवादित महंत नरसिंहानंद का फिर 'जहरीला' बयान, मुसलमानों के खिलाफ उकसाया
नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की आरोपी नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में इस्लाम की धार्मिक पुस्तकों (religous books) के साथ 17 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद पहुंचने का ऐलान किया था. नरसिंहानंद की दलील है कि नुपुर शर्मा ने कोई गलत बयान नहीं दिया है. उन्होंने जो बात कही है वह इस्लाम धर्म की सभी पुस्तकों में लिखी हुई है.