जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (Yati Narasimhanand) ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. यति ने गांधी जी को हजारों हिंदुओं का कातिल बता डाला और कई अपशब्द कहे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद के मसूरी थाने में पुलिस ने यति के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मसूरी पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर पर दो मिनट 20 सेकेंड की एक वीडियो डाली गई. इसमें डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद गिरि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नरसिंहानंद महात्मा गांधी को हजारों हिंदुओं का कातिल बताया है. यति नरसिंहानंद ने वीडियो में कहा है कि वह पूरे भारत में अभियान चलाने वाले हैं. महात्मा गांधी की वजह से सौ करोड़ हिंदुओं के पास आज एक इंच जमीन भी अपनी नहीं है और उन्हीं की वजह से आज भी हमारे संत, महात्मा जेल जा रहे हैं. बता दें कि यति नरसिंहानंद पहले भी अपने भड़काऊ और आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में जेल भी जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics : ...तो शिंदे सरकार में मंत्री बनेंगे MNS चीफ के बेटे अमित ठाकरे ?