Uttar pradesh: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी में रसगुल्ले को लेकर शुरू हुआ विवाद (Controversy started over Rasgulla) इतना बढ़ गया की लोगों ने दुल्हन के मौसा की पीट-पीट कर हत्या (bride's warts were beaten to death) कर दी. पूरा मामला कुरावली कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव की है.
Viral video: जिम में महिला के साथ कर रहा था जबरदस्ती, युवक की जमकर हो गई पिटाई
दरअसल गांव में शादी समारोह के दौरान रसगुल्लों से भरी बाल्टी को लेकर दो शख्स भागने के फिराक में थें, दुल्हन के मौसा ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने मार-पीट शुरू कर दी. इसी घटना में ज्यादा चोट लग जाने के कारण दुल्हन के मौसा की मौत हो गई. वहीं इस झगड़े में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.