Drugs: 3,000 करोड़ रूपए की ड्रग्स...जी हां...सही सुना आपने...पुणे और दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी रेड में 3 हजार करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी गई है. पुणे पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से 1700 किलो MD यानी (मेफेड्रोन) ड्रग्स पकड़ी है. लोकल भाषा में मेफेड्रोन को 'म्याऊं म्याऊं' भी कहते हैं. महाराष्ट्र में पुणे पुलिस का ये अब तक का सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़ है. पुणे पुलिस ने दिल्ली के हौजखास (Hauz Khas) इलाके में भी बड़ी छापेमारी करते हुए 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है.
अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
पुणे सिटी पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने बुधवार (21 फरवरी) को बताया, 'ड्रग नेटवर्क के पीछे एक कूरियर एजेंसी शामिल है, जो प्रोसेस्ड फूड पैकेट में ड्रग्स सप्लाई करती थी. कुछ कूरियर लंदन भेजे गए थे. अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुणे में कई जगहों से लगभग 720 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है. जबकि दिल्ली में लगभग 970 किलोग्राम ड्रग्स मिली है.'
पुणे पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस की ये इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दिन में 1,100 करोड़ रुपये कीमत का 600 किलो मेफेड्रोन जब्त किया है. इस मामले में अनिल साबले नाम के एक फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने महाराष्ट्र के डोंबिवली से हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: यूपी में कांग्रेस के हिस्से आएंगी ये सीटें, सपा के साथ सीट शेयरिंग फाइनल!