Mumbai-Goa Cruise: मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज (crew member) जहाज का एक क्रू मेंबर कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मिला है. इसकी वजह से क्रूज जहाज पर कम से कम 2,000 लोग फंस गए हैं. गोवा सरकार ने जहाज को डॉक करने की अनुमति देने से ही इनकार कर दिया है. अब सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. अधिकारियों ने आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम घोषित होने से पहले किसी को भी जहाज से बाहर नहीं उतरने को कहा है. फिलहाल मोरमुगाओ पोर्ट के पास जहाज को खड़ा किया गया है.
दरअसल कॉर्डेलिया क्रूज मुंबई से गोवा के लिए जैसे ही रवाना हुई रवाना इसके चालक दल के सदस्य में से एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें: भारत में Covid के मामलों में बड़ा उछाल! 33750 नए केस और Omicron मरीज 1700 पार