Mumbai-Goa Cruise: मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज (crew member) जहाज में 66 लोग कोरोना संक्रमित (Covid-19 positive) मिले हैं जिसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने दी. विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने ट्वीट कर बताया कि जहाज में मौजूद सभी लोगों की जांच की गई जिसमें 66 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए. संबंधिक कलेक्टरों और MPT यानी मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट को इस बाबत सूचित कर दिया गया है.
ये भी देखें । नेता जी कहिन: अखिलेश ने कहा- सीएम को पता नहीं और उनका चीफ सेक्रेटरी बदल गया है
बकौल राणे अब अधिकारी ही यात्रियों को जहाज से उतरने की अनुमति पर फैसला लेगे. दरअसल, नए साल की छुट्टी मनाने मुंबई से गोवा आए इस क्रूज जहाज में करीब 2,000 से ज्यादा लोग सवार थे. बता दें कि ये क्रूज मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास खड़ा है क्योंकि अभी तक इसे गोवा में डॉक करने की अनुमति नहीं दी गई है.