महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. सिर्फ शुक्रवार को कोरोना के 5,428 नए केस दर्ज किए गए हैं. अगर गुरुवार के आंकड़ों से तुलना करें तो यह आंकड़ा 47% ज्यादा है. मुंबई के साथ साथ पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काफी तेज़ी से बढ़ रही है. पूरे राज्य में शुक्रवार को कोविड के 8067 नए केस सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इनमें ओमिक्रॉन के चार ही मामले रिपोर्ट हुए हैं. ये मामले वसाई विरार, नवी मुंबई, मीरा भयंदर और पनवेल से रिपोर्ट की गई हैं. अब तक राज्य में कुल 454 ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं.
वहीं केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के ओमीक्रॉन स्वरूप के 44 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 10 मरीज हाई रिस्क वाले देशों से आए हैं और 27 लो रिस्क वाले देशों से. सात लोग संपर्क में आने के दौरान ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रॉन संक्रमण के कुल मामले 107 हो गए हैं. इनमें से 41 मरीज हाई रिस्क वाले देशों से आए हैं, लो रिस्क वाले देशों से आए 52 लोग भी ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोग संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाए गए.