मुंबई (Mumbai) में कड़ी पाबंदियों के बीच एक बार फिर कोरोना (Corona) मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के 70 फीसदी से ज्यादा मामले मुंबई में ही मिल रहे हैं. मंगलवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां 10860 नए मरीज मिले हैं. जो सोमवार के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक हैं. हालांकि, इन नए मामलों में 89 फीसदी में कोई लक्षण नहीं (no symptom) पाए गए हैं. लेकिन कुल नए मरीजों में से 834 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, और इनमें से 52 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. जबकि दो की मौत हो गई.
वहीं, आर्थिक राजधानी में लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर बीएमसी के मेयर का कहना है कि अगर ओमिक्रॉन की सुनामी भी आती है तो हम उसका सामना करने को भी तैयार हैं. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कही.