देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. सोमवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना के एक साथ 19 संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी छात्राओं को छात्रावास में ही आइसोलेट किया गया है. संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं छात्रावास के बाहर दूसरी छात्राओं के संपर्क में भी आई थीं इसलिए ऐसी छात्राओं का भी पता लगाया जा रहा है जो इनदिनों संक्रमित छात्राओं से मिलीं थीं.
दिल्ली में भी कोरोना के ने मामलों ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 293 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है. पिछले 15 दिनों में राजधानी में कोरोना के मामले 6 गुणा बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,641 मामले सामने आए हैं. इस समय दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश में केस सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.