Corona virus in India: दिल्ली और उत्तर प्रदेश (Delhi and UP) समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. UP में बीते एक दिन में कोरोना के 213 नए केस सामने आए हैं. वहीं दो मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) में आए हैं. पिछले 24 घंटे में नोएडा में 98 केस मिले हैं तो वहीं गाजियाबाद में 56 कोरोना संक्रमित मिले. बता दें शनिवार को उत्तर प्रदेश में 226 और शुक्रवार को 188 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना (active case) संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 के करीब पहुंच गई है.
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 1083 नए केस सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई. इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में करीब 80 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जबकि यहां 3975 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें: मास्क पर जुर्माना फिर लागू, क्या कानूनन सरकार को हक है, केजरीवाल पर जुर्माना होगा
बता दें देश में भी कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में एक्टिव केसलोड बढ़कर 16,522 हो गया है.