राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना (covid) के मामलों में तेजी आ रही है. रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 699 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत हो गई है. 4 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बताया कि एक मरीज की मौत कोरोना के चलते हुई है. जबकि तीन मरीजों का प्रांरभिक कारण कोरोना नहीं है.
ये भी देखे:ईस्टर के मौके पर चर्च में पहुंचे PM मोदी, पादरियों ने किया स्वागत
दिल्ली में 2460 कोरोना के सक्रिय मामले
दिल्ली में अभी कोरोना 2460 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इनमें 1634 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन(home isolation) में हैं. 126 कोरोना के मरीज अस्पताल में एडमिट हैं. जहां इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अवाला महाराष्ट्र में 788 नए मामले और राजस्थान में 165 नए कोरोना के केस मिले हैं.