महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस (corona case) दोगुने से ज्यादा हो गए है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी है. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 1.48 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 155 नए केस सामने आए. यह सोमवार को मिले केस से दोगुने से ज्यादा हैं. सोमवार को राज्य में 61 केस मिले थे. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 81,38,653 केस मिले हैं.