कोरोना (Corona) की चौथी लहर की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में संक्रमित मरीजों के आंकड़े लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं. दरअसल, यहां पिछले 24 घंटे में 1094 मामले सामने आ गए हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, संक्रमण दर भी 4 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. शनिवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Posetive Rate) 4.82% दर्ज हुआ. हालंकि, दिल्ली में शुक्रवार को भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. दो लोगों की मौत भी हो गई. ऐसे में चिंता ज्यादा बढ़ गई है.
टेस्टिंग के मामले में दिल्ली सरकार जरूर तेजी लाने का प्रयास कर रही है. पिछले 24 घंटे में 22,714 टेस्ट किए गए हैं. यहां पर आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 13748 रही है और एंटीजन 8966 रहे हैं. उधर, दिल्ली सरकार लोगों से पैनिक ना करने की अपील कर रही है. साथ ही, दिल्ली सरकार ने कहा कि मामले जरूरत से ज्यादा बढ़ रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटलाइजेशन कम है. जो गाइडलाइन भी जारी की गई है उसमें पाबंदियों से ज्यादा सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया गया है.
गौरलतब है कि दिल्ली सरकार ने सर्वजनिक स्थानों, मेट्रो और बसों में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. उधर, दिल्ली सरकार का कहना है कि स्कूलों को लेकर भी गाइडलाइन स्पष्ट कर दी गई है. इस बीच दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों से निपटने के लिए सरकार द्वारा अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सरकार 65 हजार के करीब अतिरिक्त बेड बढ़ाने पर विचार कर रही है.