कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के 5 जिलों (Five district) में पाबंदियां बढ़ा दी हैं. इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत के नाम शामिल हैं, जहां अब 12 जनवरी तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, थिएटर, जिम आदि बंद रहेंगे. साथ ही जरूरी सेवाओं को छोड़ सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारी 50% कैपिसीटी के साथ काम करेंगे. इसके अलावा मॉल और बाजार शाम पांच बजे ही बंद कर दिए जाएंगे.
मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव कौशल ने शनिवार देर रात इस बारे आदेश जारी किए. इसके तहत खिलाड़ियों के अलावा तमाम लोगों के लिए स्विमिंग पूल और खेल परिसर बंद रहेंगे. बार और रेस्टोरेंट भी 50 फ़ीसदी तक ग्राहकों के साथ ही खोले जा सकेंगे.
दरअसल, शनिवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 552 नए मामले मिले हैं, जो करीब 6 महीने बाद एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं. इनमें सबसे ज्यादा 298 केस गुरुग्राम में फिर फरीदाबाद में 107 मरीज मिले हैं. इसी के मद्देनजर पांच जिलों में सख्तियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Haridwar: FIR में जोड़ा गया नरसिंहानंद का नाम, भड़काऊ भाषण पर पुलिस का शिकंजा