दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि जल्द ही दिल्ली में कोरोना पाबंदियां (corona restrictions) खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में हालात बहुत तेजी से नियंत्रण में आ रहे हैं लिहाजा प्रतिबंध हटाए जाएंगे. दिल्ली के CM ने ये बातें गणतंत्र दिवस (Republic day) को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद कही.
केजरीवाल ने कहा कि देश में अभी तीसरी लहर चल रही है, लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्लीवालों ने झेली है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 82% लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों, ऑफिसर्स और डॉक्टरों ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है. केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 30% दी जो अब घटकर 10% हो गई है.