Coronavirus के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने नई बंदिशों का ऐलान किया है. मंगलवार को खुद CM Arvind Kejriwal सामने आए और बताया कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है. CM ने कहा कि अगर बाजारों में भीड़ दिखी तो सरकार उसे भी बंद करवाएगी.
अब ये जान लेते हैं कि येलो अलर्ट के तहत क्या-क्या पाबंदी लग गई हैं.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 687 केस हैं जिसमें से अकेले दिल्ली में इनकी संख्या 165 है. खुद CM केजरीवाल ने माना कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
हालांकि अधिकतर मामलों में ना तो अस्पताल जाने की जरूरत पड़ी रही है, ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में 12% बढ़े ओमिक्रॉन के केस, 653 पर पहुंचा आंकड़ा