दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना हालात के बीच सख्ती बढ़ा दी गई है. देश की राजधानी में अब नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू भी रहेगा यानी शनिवार-रविवार को पूरी तरह से बंदी. ये फैसले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में लिए गए..आपको बताते हैं क्या-क्या पाबंदियां
इस फैसले का ऐलान खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया.बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसी आशंका है कि दिल्ली में 8 जनवरी के आसपास रोज़ाना 8-9 हजार कोरोना के मामले दर्ज हो सकते हैं.
AIIMS से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यहां हॉस्पिटलाइजेश अब बढ़ने लगा है, जो चिंता पैदा कर रहा है. बीते दो से तीन दिनों में कोरोना के 50 से ज़्यादा मरीज़ AIIMS में भर्ती हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- Punjab Night Curfew: चन्नी सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू , जानिए पंजाब में क्या खुला-क्या बंद रहेगा?